*गत दिवस वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाकर वाहन चालकों को किया जागरूक*
टीकमगढ़
*पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई* द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
👉इसी क्रम में दिनांक 16 जनवरी 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे तथा एस.डी.ओ.पी. जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से आम नागरिकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। रात्रिकालीन सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के संबंध में समझाइश दी गई।
साथ ही नागरिकों को राहवीर योजना, गुड सेमेरिटन योजना एवं गोल्डन ऑवर की जानकारी प्रदान की गई, जिससे सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को निम्नलिखित यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया—
➡️दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य उपयोग
➡️चारपहिकया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग
निर्धारित गति सीमा का पालन
➡️दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाना
शराब सेवन कर वाहन न चलाना
➡️चारपहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग न करना
➡️समस्त यातायात नियमों का कड़ाई से पालन
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
0 Comments