शहडोल
एसईसीएल सोहागपुर एरिया कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक ठेका श्रमिक संगठन के महामंत्री पद पर आदर्श तिवारी की नियुक्त किए जाने पर ठेका श्रमिकों में हर्ष प्राप्त है । इस पद पर सुशोभित होने पर आदर्श तिवारी ने कहा कि हमारे सोहागपुर एरियाअध्यक्ष नरेंद्र चतुर्वेदी जी ने जो मुझे दायित्व दिया है। उस पद का निर्वहन मैं ईमानदारी एवं न्याय के साथ संघर्ष करता रहूंगा । इसके लिए मैं अपने श्रमिक साथियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर लड़ता रहूंगा । यह मेरे जिंदगी का उद्देश्य भी है की गरीब श्रमिकों के लिए सदैव निरंतर संघर्ष करता रहूंगा । सर्वप्रथम इंटक यूनियन को सोहागपुर एरिया मे मजबूत करने का पूर्ण प्रयास करुंगा
0 Comments