शहडोल
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शहडोल के तत्वावधान में 3 अप्रैल को बुढार वार्ड नंबर 5 में पानी को संचय करते हुए एक कुआं जिसमें पानी पर्याप्त मात्रा में है और उसके समीप कुछ श्रमिक काम भी करते हैं । और जिन्हें पानी की आवश्यकता होती हैं।
ऐसी जगह को संज्ञान में लेते हुए और उस कुएं के आसपास साफ सफाई कर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान एवं दीवार लेखन मानव श्रृंखला के रूप में जागरूकता फैलाई गई । एवं वहां आसपास रहने वाले को जल संचय करने की समझाइए एवं शपथ दिलाई गई संपूर्ण गतिविधि में CMCLDP विद्यार्थियों एवं परामर्शदाता पूर्णिमा मुखर्जी एवं चंद्रशेखर वर्मा सर उपस्थित होकर शासन के दिशा निर्देशन पर कार्य किए गए।
0 Comments