Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना खैरहा द्वारा मोटरसाईकिल चोरी का किया खुलासा

आरोपी गिरफ्तार - मोटरसाईकिल बरामद 

शहडोल 
 शहडोल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी खैरहा के नेतृत्व में खैरहा पुलिस को मिली कामयाबी , प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत फरियादी दुर्गा प्रसाद लोधी, पिता सम्मारी लोधी, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम चौराडीह, थाना खैरहा जिला शहडोल (म.प्र.), का दिनांक 24.01.25 को सूचना दिया कि दिनांक 23.01.25 को ग्राम चौराडीह में अपने रिस्तेदार के यहां शादी समारोह में रात करीब 10 बजे गया था, अपनी मोटर सायिकल एमपी 18 एम.ए. 2913 को बाहर खडी मोटर-सायकिल जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बरतरा का सन्देही अनिल उर्फ बन्टी ढीमर, जिसकी तलाश लगातार दिन-रात एक माह से की जा रही थी। सन्देही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।
  पुलिस द्वारा दिनांक 03.03.25 को उक्त आरोपी को उसके घर से दस्तयाब किया गया, पूछताछ करने पर आरोपी बन्टी ढीमर द्वारा अपराध करना स्वीकार किया एवं प्रकरण में चोरी गयी मोटर सायकिल - एमपी 18 एम.ए. 2913 कीमती करीब 25,000 रूपये की बरामदगी आरोपी अनिल उर्फ बन्टी ढीमर पिता बबलू ढीमर उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरतरा, थाना खैरहा, जिला शहडोल के आधिपत्य से बरामद की गई। आरोपी थाना खैरहा का निगरानी बदमाश जो आदतन अपराधी है। पूर्व में भी मोटर सायकिल चोरी के प्रकरणो में गिरफ्तार किया जा चुका है। 
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा उप.निरी. दिलीप सिंह द्वारा प्रधान आरक्षक रामनाथ बांधव, आरक्षक 702 सतीश कुमार, आर.509 रावेन्द्र बडकरे एवं म.आर. 468 मनीषा सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments