Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

लाइनमैन दिवस के अवसर पर पूर्व क्षेत्र कंपनी कर रही समारोह का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइन कर्मी होंगे सम्मानित

4 मार्च 2025 लाइनमैन दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र कंपनी के संपूर्ण क्षेत्र अंतर्गत लाईनमैनों द्वारा उपभोक्‍ताओं को सतत् विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाईनमैनों को सम्मानित किया जाएगा, समारोह में सेवारत लाइन कर्मियों के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों एवं दुर्घटना का शिकार हुए कार्मिको को भी सम्मानित किया जाएगा । कंपनी के जबलपुर क्षेत्रातंर्गत कार्यरत  60, सेवानिवृत्त 40 एवं दुर्घटना के शिकार हुए 10 कार्मिको को सम्मानित किया जावेगा, इसके साथ ही केन्‍द्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा इंडिया हेबिटेड सेंटर नई दिल्‍ली में आयोजित समारोह में कंपनी के 03 लाइनकर्मी श्री अनिल कुशवाहा मुक्तियारगंज वितरण केन्‍द्र रीवा क्षेत्र, श्री प्रहलाद कुमार वालादी डिंडौरी (ग्रामीण) वितरण केन्‍द्र शहडोल क्षेत्र, श्री आजाद कुमार सकरवार नगर संभाग (पूर्व) सिटी सर्किल जबलपुर क्षेत्र को भी सम्‍मानित किया जा रहा है ।  पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा आयोजित सम्‍मान समारोह में लाइन कार्मिकों को प्राथमिक उपचार एवं लाइन पर कार्य के दौरान सावधानियों की जानकारी नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से दी जावेगी तथा सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई जावेगी । 

इस अवसर पर कंपनी के प्रंबध संचालक द्वारा समस्‍त लाइन‍कर्मियों को शुभकामनाएं दी एवं सतत विघुत सप्‍लाई के लिये लाइन‍कर्मियों द्वारा किये जा रहे निष्‍ठापूर्वक कार्य ,समर्पण एवं उत्‍कृष्‍ठ योगदान को सराहा,तथा कार्मिको को कर्तव्‍य के दौरान समस्‍त विघुत रख-रखाव एवं सुधार कार्यो मेे विघुत सुरक्षा नियमों का गभीरंता से पालन करने एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोंग कर जोखिम रहित कार्य करने के निर्देश दिये ,पूर्व क्षेत्र कम्पनी ने पूर्व वर्ष भी लाइन कर्मियों द्वारा उपभोक्‍ताओं के घरों में बिजली पहुंचाने के लिये किये जा रहे जोखिम एवं  साहसिक कार्यो के लिये इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था ।

Post a Comment

0 Comments