जिले में धान उपार्जन कार्य को पारदर्शी, सुचारु और किसान हितैषी बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सघन निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, सहकारिता विभाग सहित संबंधित संस्थाओं के अधिकारी संयुक्त रूप से उपार्जन केंद्रों का नियमित एवं आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों की उपज गुणवत्ता मानकों के अनुरूप खरीदी जाए, तौल में पारदर्शिता रहे तथा किसी भी स्तर पर किसानों को असुविधा न हो।
इसी क्रम में 05 जनवरी 2026 को प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियल सिंह एवं आर.एम. शुक्ला जेएसओ द्वारा कमर्जी उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया। वहीं जेएसओ श्री राजेश कुमार सिंह एवं श्री संदीप तिवारी ने कमर्जी, सहजी, चितांग, बिठौली, अमिरती, बमुरी एवं बघोर केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जेएसओ श्री अभिषेक सनोडिया द्वारा गिजवार एवं मडवास उपार्जन केंद्रों में धान की गुणवत्ता, तौल, भंडारण एवं परिवहन की स्थिति का परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि उपार्जन कार्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाए, ताकि किसानों को सही मूल्य, सही तौल और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।
0 Comments