उमरिया
क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र पतौर के बमेरा तिराहा कैंप मे अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पक्षी दर्शन कराया गया, बी ईटर,मोर,वायर टेल्ड स्वैलो,ग्रीन पीजन पौंड कौवा तोता,प्रत्यक्ष दिखाया गया ।
साल,गुर्जा,पकरी सेझी, साजा
,सलाई,तेंदू,पलाश,अमलतास,नीलगिरि,महुआ,धवा,रोहन,बेर्री आदि पेड़ों की पहचान व उपयोग करना सिखाया गया। दीमक के घर की संरचना, पर्यावरण मे उपयोग के बारे में बताया गया। चीतल सांभर हनुमान लंगूर, आदि वन प्राणी प्रत्यक्ष दर्शन कराया,बाघ का पगमार्क व विस्ठा दिखाया गया। अनुभूति थीम सॉन्ग हम हैं धरती के दूत सुनाया जिस पर बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया तितली मधुमक्खियां के प्रकृति के लिए महत्व के बारे में बताया गया।सांपों का महत्व, विशैले सर्पों की पहचान करना और स्नेक बाइट होने पर स्नेक बाइट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया।बाघ तेंदुआ हाथी भालू अन्य वन प्राणियों के व्यवहार और उनसे बचाव के बारे में चर्चा की गई।मैं कौन हूं खेल के माध्यम से सभी वन्य प्राणियों का परिचय कराया गया साथ ही फीडबैक फॉर्म भराया गया और शपथ दिलाई गई।क्विज के माध्यम से बच्चों में नए रोचक जानकारी प्रस्तुत की गई ।बच्चों की रुचि अनुसार शिक्षाप्रद नृत्य और गायन कराया गया।
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के द्वारा बच्चों को अनुभूति के विषय मे,वन एवं वन्य प्राणियों तथा पर्यावरण के संरक्षण के विषय में बताया गया तथा कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व, मानपुर एसडीएम हरनीत कौर कलसी,सहायक संचालक, बीएमओ मानपुर,वन परिक्षेत्र पनपथा बफर ,वन परिक्षेत्र पतौर सुश्री अंजू वर्मा,प्रेरक चंद्रमोहन खरे,कमलेश नंदा, सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments