Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य विभाग की टीम ने किया चेतकपुरी के समीप स्थित पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण


 
पेट्रोल के सैम्पल लेकर जाँच के लिये भेजे 

ग्वालियर ब्रेकिंग

 जिले के पेट्रोल पंपों से उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त पेट्रोल-डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पेट्रोल पंपों का लगातार निरीक्षण कर सेम्पल लेने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में खाद्य विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को चेतकपुरी के समीप स्थित आर के फिलिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। 
 जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अरविंद सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गई खाद्य विभाग की टीम ने इस पेट्रोल पंप पर उपलब्ध डीज़ल व पेट्रोल के स्टॉक का मिलान किया। साथ ही डेंसिटी का परीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पंप से पेट्रोल के 06 सैंपल लिए गए । पेट्रोल के सैंपल परीक्षण के लिए भोपाल लेब में भेजे जा रहे हैं। 
 सोशल मीडिया के माध्यम से इस पेट्रोल पंप पर खराब पेट्रोल मिलने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य विभाग के दल द्वारा यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के लिये गई टीम में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री महावीर सिंह राठौर व श्री सौरभ जैन एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री पूजा तोमर, सुश्री सारिका कुशवाह, श्री कुलदीप सिंह राजावत व सुश्री प्रीति गुप्ता शामिल थीं। 

Post a Comment

0 Comments