Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना धनपुरी पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल धनपुरी

थाना धनपुरी पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:-
दिनांक 13.01.2026 को फरियादिया श्रीमती गिरिजा साहू निवासी ग्राम बेम्हौरी ने थाना धनपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 12.01.2026 की रात से घर से लापता है। फरियादिया ने शंका जताई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया। 
रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साइबर सेल की मदद और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 17.01.2026 को नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया।
अपहृता के बयान में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं एवं पाक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत धाराओं का इजाफा किया गया।
विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रिंकू प्रजापति पिता रमेश प्रजापति (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम बम्हौरी को आज दिनांक 19.01.2026 को गिरफ्तार किया गया। 

सराहनीय भूमिका-  उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरी. खेम सिह पेन्द्रो उपनिरी. नागेन्द्र सिह, उपिरी. आर.पी. प्रजापति, सउनिरी. भारत सिंह, म.सउनिरी. अंजना अहिरवार, प्रआर. राजू प्रसाद, प्रआर. दिनेश सिह आर.  कोमल लोधी, आर. बीरेन्द्र मौर्य, म.आर.प्रिया अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments