Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली द्वारा शाहपुर बेस्ट कोल माइंस में हुई तांबे के केबल की चोरी का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार, मशरूका बरामद

शहडोल 

  थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर बेस्ट कोल माइंस, खम्हरिया कला में हुई तांबे के केबल की चोरी का शहडोल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर लिया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण: - फरियादी उत्कर्ष नामदेव (HR, शाहपुर बेस्ट कोल माइंस) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13.01.2026 की दरमियानी रात करीब 01:00 से 05:00 बजे के बीच, माइंस कैंपस की बाउंड्री वॉल के पास रखा 5 कोर का लगभग 500 मीटर तांबे का केबल (कीमत करीब 90,000/- रुपये) अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया था। स्टोर प्रभारी श्री नीरज दुबे और अन्य कर्मचारियों द्वारा तलाश करने पर भी जब केबल नहीं मिला, तब मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। उक्त शिकायत पर मामला पंजीबध्द किया गया। 
उक्त प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। दिनांक 19.01.2026 को निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:। 
मुस्तफा खांन पिता अय्यर खांन (उम्र 21 वर्ष), निवासी- खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल। 
सूरज कोल पिता शंकरलाल कोल (उम्र 21 वर्ष), निवासी- खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल। 
मोहम्मद इकरार खांन पिता मोहम्मद सेहरे खांन (उम्र 26 वर्ष), निवासी- खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल। 

    थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मशरूका बरामद कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका-  उक्त कार्यवाही निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में, उनि.राकेश बागरी, सउनि. रामराज पाण्डेय, सउनि. कन्हैयालाल, प्रआर. विजय सिंह, प्रआर. मायाराम , प्रआर. लक्ष्मी पटेल एवं आरक्षक रूपचन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Post a Comment

0 Comments