संगम घाट पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने महाराजपुर संगम घाट पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी मकर संक्रान्ति मेला में श्रृद्धालु बड़ी संख्या में संगम घाट पहुँचते हैं। मण्डला के अलावा अन्य जिलों के लोग भी यहाँ आकर दर्शन-पूजन करते हैं, इसलिए संक्रान्ति मेला से पहले साफ-सफाई, सुरक्षा तथा पेयजल जैसी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने संगम-पुरवा पुल निर्माण एजेंसी के प्रबंधक को निर्देशित किया कि पुल निर्माण के दौरान एकत्र मलबा हटवाएं। सीएमओ नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि संगम घाट पर स्नान क्षेत्र की मार्किंग कराएं और आवश्यकता अनुसार मेला स्थल और घाट पर बेरिकेटिंग करें। उन्होंने संगम तट पर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ तत्काल सफाई कर्मचारियों की टीमें लगाकर सफाई सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को संक्रान्ति तक प्रतिदिन दो बार मेला स्थल और संगम तक के निरीक्षण करने के लिए कहा।
बूढ़ी माई मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अव्यवस्थित रेहड़ी लगाए जाने पर परिसर को खाली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेले और रेहड़ी वालों को एक ओर शिफ्ट कराएं ताकि श्रृद्धालुओं को परेशानी न हो। इस दौरान एसडीएम मण्डला श्रीमती सोनल सिडाम, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री सचिन जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गजानन नाफड़े सहित संबंधित मौजूद रहे।
0 Comments