परियोजना अधिकारी समनापुर को तत्काल प्रभाव से डिंडौरी कार्यालय स्थानांतरित किया गया
डिंडोरी प्रमुख
मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार परियोजना कार्यालय समनापुर अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति प्रक्रिया में कार्यवाही प्रचलित है।
नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान शिकायतें प्राप्त होने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका भर्ती में अनाधिकृत राशि वसूली किए जाने से संबंधित वीडियो/ऑडियो के वायरल होने तथा लगातार नियुक्ति संबंधी शिकायतें दर्ज होने के फलस्वरूप कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से सख्त कदम उठाया गया है।
कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त प्रशासनिक एवं सामान्य प्रशासनिक अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री अयोध्या सिंह राठौर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना समनापुर, जिला डिंडौरी को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय डिंडौरी में कार्य किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। यह कार्रवाई नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने तथा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित प्रशासनिक नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
0 Comments