शहडोल
थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन की बैटरी चोरी करने वाले मामले में तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने और चोरी गया माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:-
फरियादी श्रेयांश गुप्ता (उम्र 28 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 27, मीट मार्केट के पास, शहडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 02/01/2026 की रात उन्होंने अपना मालवाहक वाहन (Tata Ace Zip) दुकान के सामने खड़ा किया था। अगली सुबह वाहन की एक्साइड EKO 60L कंपनी की बैटरी (कीमत लगभग 5000 रुपये) गायब मिली।
फरियादी द्वारा सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर एक व्यक्ति (हसन खान) हाथ ठेले में बैटरी ले जाते हुए दिखाई दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू की।
दिनांक 16/01/2026 को मुखबिर की सूचना और फरियादी की निशानदेही पर पवन कुमार उर्फ छोटू नामदेव को मोहन राम तालाब के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया कि उसके साथी हसन खान ने बैटरी चोरी कर उसे बेचने के लिए दी थी।
गिरफ्तार आरोपी:-
पवन कुमार उर्फ छोटू नामदेव पिता रामचंद्र नामदेव, उम्र 32 साल, निवासी पंचायती मंदिर के पीछे, वार्ड नं. 11, थाना कोतवाली, शहडोल।
बरामदगी:- आरोपी के कब्जे से चोरी गई एक्साइड कंपनी की बैटरी बरामद कर ली गई है।
उक्त कार्यवाही विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी पवन कुमार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण का मुख्य आरोपी हसन खान (निवासी इतवारी मोहल्ला) फिलहाल फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है ।
सराहनी भूमिका
- उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल के नेतृत्व में, उनि. राकेश बागरी ,सउनि. रजनीश तिवारी, प्रआर.गिरीश मिश्रा , प्रआर.मायाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments