Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाणगंगा मेला- आस्था, संस्कृति एवं परंपरा का अद्भत संगम

शहडोल

      कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में मकर संक्रति के अवसर पर शहडोल के बाणगंगा मैदान में लगने वाले मेला के आयोजन संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में  कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आस्था, संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित जिला मुख्यालय स्थित बाणगंगा मैदान में मकर संक्रांति 14 जनवरी से 07 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मेला स्थल का भ्रमण कर रुट चार्ट को व्यवस्थित स्वरूप दिया जाए जिससे मेले में आने वाले लोगों तथा व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। मेले के प्रथम दिन मकर संक्रान्ति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रातः काल कुण्ड में स्नान करते हैं। कुण्ड में महिला एवं पुरूषों के स्नान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए एवं कुण्ड की साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों का लेआउट देकर व्यवस्थित रूप से दुकान लगाई जाएं। 

कलेक्टर ने कहा कि मेले में पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, कंट्रोल रूम तथा मीडिया एवं पुलिस के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला स्थल में निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। मेले के मुख्य द्वार पर मेले का रूटचार्ट एवं आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदर्षित किये जाए। 

 नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनश्याम जायसवाल ने बताया कि 7 दिवसीय मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शायं 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments