Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहन उर्फ बाला लोधी ने अपने ही माँ का काटा गला हुई दर्दनाक मौत

धनपुरी में सनसनीखेज वारदात: बेटे ने मां की गर्दन काटकर की हत्या, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण 
शहडोल शिवम कुशवाहा
 नगर में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। वार्ड क्रमांक 24 में रहने वाले रिटायर्ड रामस्वरूप लोधी (62) की पत्नी मुन्नी बाई (लगभग 60 वर्ष) की उनके ही इकलौते बेटे ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। यह वारदात 12 जनवरी, सोमवार शाम करीब 4 बजे घर के बड़े (आंगन/बाड़ी) में हुई।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वारदात की खबर पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घर का माहौल चीख-पुकार और मातम में बदल गया।
 *हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी बेटा* 

मृतका का बेटा मोहन लोधी उर्फ बाला लोधी (43 वर्ष) वारदात को अंजाम देने के बाद सीधे धनपुरी थाना पहुंचा और वहां आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी के थाने पहुंचते ही पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पंचनामा कार्रवाई प्रारंभ की। हत्या में प्रयुक्त हथियार को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

 *हत्या की वजह अब तक अज्ञात* 

मां-बेटे के बीच इस खौफनाक घटना के पीछे क्या कारण रहे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

 *पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या अन्य किसी कारण की भी जांच की जा रही है।* 

डॉक्टर देर से पहुंचे, पोस्टमार्टम की तैयारी
शाम करीब 6 बजे तक शासकीय डॉक्टर घटनास्थल नहीं पहुंच पाए थे, जिससे आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया में देरी हुई। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

 *तीन बच्चों का पिता है आरोपी* 

गौरतलब है कि आरोपी मोहन लोधी उर्फ बाला लोधी के दो बेटे और एक बेटी हैं। बच्चों की उम्र लगभग 14, 16 और 19 वर्ष बताई जा रही है। बेटी कोटा में पढ़ाई कर रही है। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मातम पसरा हुआ है।

 *पुलिस जांच में जुटी* 

फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। नगर में इस जघन्य हत्या को लेकर दहशत और शोक का माहौल है। घटना बजे अज्ञात बताया रहा है।

Post a Comment

0 Comments