Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ एवं युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित


शहडोल
 विकासखंड सोहागपुर के तत्वाधान में विकासखंड समन्वयक सुश्री प्रिया सिंह बघेल के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “स्वदेशी संकल्प दौड़” कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय शहडोल में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्री घनश्याम जायसवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूल सिंह मारपाची उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक श्री विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इसका उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति एवं आत्मनिर्भरता की भावना को जागृत करना है।
संबोधन के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ एवं रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भी प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि श्री राघवेंद्र शुक्ला, श्री सनत त्रिपाठी, परामर्शदाता श्री शिवम तिवारी, सीएमसीएलडीपी (CMCLDP) के छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments