कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में नगर पालिका नैनपुर द्वारा “संकल्प से समाधान अभियान” के अंतर्गत घर-घर जाकर नागरिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन तक योजनाओं की सही जानकारी पहुँचाना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
अभियान के दौरान नगर परिषद टीम ने वार्डवासियों को विभिन्न योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं मिलने वाले लाभों के संबंध में विस्तार से बताया। साथ ही नागरिकों की समस्याएं एवं आवश्यकताओं को सुनकर उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया गया।
इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की सुविधाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।
0 Comments