टीकमगढ़ जिले में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा आम नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा “साइबर जागरूकता चौपाल” अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ. हिमानी खन्ना एवं उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
दिनांक 13 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली क्षेत्र में चौकी खिरिया में आयोजित साइबर जागरूकता चौपाल में उपस्थित नागरिकों को वर्तमान समय में प्रचलित साइबर अपराधों—जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी लोन एप्लीकेशन, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, अशोभनीय वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेलिंग तथा निवेश के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी—के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा इनसे बचाव के व्यवहारिक उपाय बताए गए।
अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम द्वारा जनसंवाद स्थापित कर नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं एवं विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
पुलिस द्वारा दिए गए प्रमुख परामर्श
* अनजान नंबरों से प्राप्त कॉल, संदेश अथवा लिंक पर प्रतिक्रिया न दें।
* ओटीपी, पासवर्ड एवं बैंकिंग जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें।
* फर्जी लोन एप्स, डिजिटल गिरफ्तारी तथा निवेश से संबंधित झूठे प्रलोभनों से सतर्क रहें।
* किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें अथवा नजदीकी थाना अथवा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
टीकमगढ़ पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे डिजिटल माध्यमों का उपयोग सजगता एवं सावधानी के साथ करें तथा साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें।
“सजग नागरिक – सुरक्षित डिजिटल समाज”
0 Comments