सीईओ ने वृंदावन ग्रामों का भ्रमण कर वृंदावन योजना की लोगो को दी जानकारी
विकाश
विकाश विश्वकर्मा शहडोल
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह ने जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत वृंदावन योजना के तहत चयनित ग्राम सिंदूरी एवं चुनिया का भ्रमण किया। सीईओ ने भ्रमण के दौरान लोगों को वृंदावन गांव के रूप में चयनित होने पर वृंदावन योजना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वृंदावन योजना के तहत इस के हर जिले में एक ऐसे ग्राम का चयन किया गया है जिसकी 2000 से अधिक और गौवंश की संख्या 500 से ज्यादा है। ये ग्राम आत्मनिर्भर होकर प्रदेश के अन्य गांवों के लिए विकास की मिसाल बन सके।
इस योजना के अंतर्गत गांव में गौ पालन एवं डेयरी विकास, पर्यावरण संरक्षण, जैविक कृषि जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, चारागाह,अधोसंरचना विकास स्वरोजगार, स्वच्छता के काम सरकार 6 चरणों में कराएगी।
उन्होंने नेबताया कि चयनित वृन्दावन ग्राम में शुरूआती चरण में गौशाला, ग्राम पंचायत भवन सामुदायिक भवन,स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट, पुस्तकालय आजीविका के लिए वर्कशेड, पशु चिकित्सालय, रोड कनेक्टिविटी, पीडीएस दुकान, सोलर ऊर्जा से हर घर जल जैसे आदि सुविधाएं भी उपलध कराई जाएंगी।
0 Comments