जिले के अन्य स्कूलों व संस्थाओं में भी हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम
जिले में 669 स्थानों पर 76388 लोगों ने किया सूर्य नमस्कार
मुरैना
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को हर साल की तरह इस साल भी “युवा दिवस” के रूप में मनाया गया। युवा दिवस पर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरैना के प्रांगण में महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी की उपस्थिति में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, श्री ऋषि यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सहित स्कूली बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।
आरंभ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पाहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले के अन्य स्कूलों के बच्चों और युवाओं ने नई उर्जा और उत्साह के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रांगण में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन का लाइव प्रसारण किया गया
युवा दिवस पर आकाशवाणी से प्रसारित हो रहे संदेश पर उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव टेलीकास्ट युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9ः30 से 10ः15 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। जिसे एलईडी पर भी देखा गया। इसके बाद सूर्य नमस्कार के तीन राउंड हुए। सूर्य नमस्कार के पश्चात सामूहिक रूप से प्राणायाम भी कराये गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के गायन से हुआ।
सभी विकासखंड में हुए विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम
जिले के सभी विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें 669 स्थानों पर 76 हजार 388 लोगों ने एक साथ एक समय में सूर्य नमस्कार किया। पोरसा विकासखण्ड में 171 स्थानों पर 13 हजार 381, अंबाह विकासखण्ड में 75 स्थानों पर 8 हजार 765, मुरैना विकासखण्ड में 110 स्थानों पर 13 हजार 604, जौरा विकासखण्ड में 60 स्थानों पर 12 हजार 724, पहाडगढ़ विकासखण्ड में 73 स्थानों पर 14 हजार 148, कैलारस विकासखण्ड में 95 स्थानों पर 8 हजार 619 और सबलगढ़ विकासखण्ड में 85 स्थानों पर 5 हजार 147 स्थानों पर सूर्य नमस्कार किया गया।
0 Comments