ई-गवर्नेंस द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
छतरपुर प्रमुख
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक कार्यों एवं सेवाओं की दक्षता, पारदर्शिता तथा सुशासन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकसित नवीन नवाचारों ई-एचआरएमएस, एसएसओ, परख और सार्थक पोर्टल/एप्लिकेशन के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ई-दक्ष केंद्र, जिला पंचायत परिसर, छतरपुर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राहुल तिवारी जिला प्रबंधक, ई-गवर्नेंस तथा श्री हर्ष चतुर्वेदी वरिष्ठ प्रशिक्षक, ई-दक्ष द्वारा पोर्टल या एप्लिकेशन की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं संचालन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुख, विभागीय अधिकारी एवं सहयोगी कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य शासकीय कार्यों को अधिक प्रभावी, सरल एवं तकनीक-सक्षम बनाना रहा।
0 Comments