तीन जिलों से लगभग 1 करोड़ 15 लाख से अधिक रूपये के 525 गुम मोबाइल नागरिकों को लौटाए
नरसिंहपुर प्रमुख
नववर्ष 2026 के शुभारंभ के साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास उसकी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक धारकों को लौटाने की यह कार्रवाई न केवल संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि आधुनिक तकनीक के साथ मानवीय संवेदनशीलता को जोड़कर पुलिस आमजन की समस्याओं का समाधान कर रही है।
इस समन्वित अभियान के अंतर्गत तीन जिलों में कुल 525 से अधिक मोबाइल फोन, जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 1 करोड़ 15 लाख 81 हजार रुपये है, सफलतापूर्वक बरामद कर नागरिकों को सौंपे गए।
0 Comments