विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित
अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करें - विधायक बांधवगढ
उमरिया अरुण विश्वकर्मा
खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास का शसक्त माध्यम - कलेक्टर
विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह ने स्टेडियम में खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिले के तीनो विकासखंडो में आयोजित प्रतियोगिता के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कि जा रही हैं। खिलाड़ी अनुशासन एवं खेल भावना के साथ आयोजित होने वाले खेलो में भाग लें तथा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए संभाग,राज्य,राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराएं।उन्होने कहा कि जिस खेल मे आपकी रूचि है, उसे पूरे मनायोग के साथ खेलें। खेल के साथ साथ अपनी पढाई पर भी ध्यान दें ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि खेल खेलने से जहां एक ओर शारीरिक विकास होता है वहीं दूसरी और बौध्दिक विकास भी होता है। उन्होेने कहा कि विकासखंड स्तर पर आयोजित खेलो के बाद चयनित टीमों का खेल जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर चयनित टीमे संभाग स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाते हुए राज्य स्तर तक पहुंचेगी । लक्ष्य को प्राप्त करने स्वस्थ रहना आवश्यक है साथ ही स्वस्थ रहने के लिए खेलना आवश्यक है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि पाली, मानपुर तथा करकेली विकासखंड में आयोजित 18 प्रकार की खेल विधाओ में खिलाडियो ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,जिसके बाद चयनित खिलाडियो की जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।उन्होेने खिलाडियो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेल का जौहर दिखाने की बात कही।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीता राम सत्या ने कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले के करकेली, पाली तथा मानपुर विकासखंड में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता के लिए आनलाइन तथा आफलाइन 1000 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें 500 शामिल हो रहे हैं। उन्होने बताया कि कृष्णताल उमरिया में फुटबाल, क्रिकेट, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया में शतरंज, शासकीय कॉलरी स्कूल में बास्केट बाल, रघुवीर खेल प्रसार में बैटमिंटन तथा कबड्डी, खोखो एवं एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित हुई है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर कमलेश नीरज, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, सीएमओ नगर पालिका उमरिया किशन सिंह, आसुतोष अग्रवाल सहित खिलाडी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कृष्णा झारिया ने किया। समापन अवसर पर खेल मे विजयी रहे खिलाडियो को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
0 Comments