Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वन स्टॉप सेंटर के प्रयासों से फिर से एक हुआ परिवार


कटनी 

 महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में महिलाओं को सुरक्षित आश्रय प्रदाय करने एवं परिवारों को जोड़े रखने में महत्वपूर्ण माध्यम साबित हो रहा है।

          ऐसी ही एक कहानी ग्राम बाँध विकासखंड ढीमरखेड़ा निवासी श्रीमती सरिता (परिवर्तित नाम) की है। श्रीमती सरिता ने घरेलू विवादों से परेशान होकर अपने दो बच्चों, तीन वर्ष की बेटी एवं दो माह के बेटे के साथ घर छोड़ने का निर्णय लिया एवं वे कटनी पहुंची। श्रीमती सरिता द्वारा सहायता हेतु वन स्टॉप सेंटर कटनी में सम्पर्क कर अपनी समस्या रखी गई। वन स्टॉप सेंटर द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से श्रीमती सरिता एवं उनके बच्चों को तत्काल रेस्क्यू कर सेंटर में अस्थाई आश्रय प्रदाय किया गया। प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर, कटनी द्वारा श्रीमती सरिता की समस्या को धैर्यपूर्वक सुना गया एवं उनके घर पर भी सम्पर्क किया गया। श्रीमती सरिता के पति से चर्चा करने पर उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से सेंटर तक पहुंचने में असमर्थता व्यक्त की गई। 

          तदुपरांत श्रीमती सरिता की सहमति से प्रशासक द्वारा श्रीमती सरिता के घर जाकर उन्हें एवं उनके पति को परामर्श प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया।

वन स्टॉप सेंटर की टीम श्रीमती सरिता एवं उनके बच्चो को लेकर उनके घर पहुंची। जहां श्रीमती सरिता एवं उनके पति को परामर्श दिया गया कि वे आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान करें एवं एक दूसरे को सम्मान दें। श्रीमती सरिता एवं उनके पति द्वारा प्रदाय परामर्श पर सहमति व्यक्त की गई एवं दोनों वर्तमान में अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी एक परिवार के रूप में रह रहे हैँ। इस प्रकार वन स्टॉप सेंटर के प्रयासों से एक परिवार टूटने से बच गया।

Post a Comment

0 Comments