शहडोल
खेल और युवा कल्याण विभाग संचालनालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देषानुसार खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025-26 के आयोजन संबंधी बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक दीवान की अध्यक्षता में पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग षहडोल एवं जिले के समस्त खेल संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि खेलों एमपी यूथ गेम्स 03 चरण में आयोजित किए जाएंगे। ब्लाक एवं जिला स्तर पर एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, जूडों, खो-खो, टेबल-टेनिस, टेनिस, योगासन, षतरंज, की बालक/बालिका प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। चयनित खिलाडी राज्य स्तर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। 04 चरण में ब्लाक, जिला एवं संभाग के बालक/बालिका की बास्केटवाल, फुटवाल, कबड्डी, वालीवाल, क्रिकेट, परंम्पारिक खेल पिट्टू एवं रस्सा कसी की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी एवं चयनित खिलाडी राज्य में संभाग का प्रतिनिधित्व करेगें। 06 खेल सीधे राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें ताईक्वाडों, फैसिंग, रांईंग, क्याकिंग-कैनोईग, षूटिंग एवं आर्चरी शामिल हैं। संबंधित खेल के राष्ट्रीय फ्रेडरेशन द्वारा जूनियर वर्ग के लिए निर्धारित उच्चतम आयु वर्ग के अनुसार खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खेलों एमपी यूथ गेम्स समस्त खेलों की प्रतियोगिता खेल और युवा कल्याण विभाग षहडोल एवं जिलें में संबंधित खेलों के खेलसंघों के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जायेगी।
प्रतियोगिता के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक दीवान ने सभी खेल संघों को कहा कि खेल संघों के नियमानुसार आवष्यकता अनुसार सामग्री आपकों कार्यालय से उपलब्ध कराई जायेगी। प्रतियोगिताओं का आयोजन महात्मा गॉधी स्टेडियम एवं पंडित षम्भूनाथ विष्वविद्यालय षहडोल के खेल मैदान परिसर में किया जायेगा। साथ ही यह अवगत कराया कि प्रतियोगिता आयोजन के प्रस्तावित तिथि के अनुसार 10 जनवरी 2026 को लोंगों, सॉवेनियर व एंथेमलॉच तथा टॉर्च रिले व ब्लॉक स्तर चयन स्पर्धा 11 से 15 जनवरी 2026 तक के मध्य आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर 16 से 20 जनवरी 2026 के मध्य एवं संभाग स्तर पर 21 से 25 जनवरी 2026 के मध्य तथा राज्य स्तर पर 28 से 31 जनवरी 2026 के मध्य आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी खेल विधाओं में खिलाडियों अलग-अलग आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं संचालनालय के दिषा निर्देष अनुसार आयोजित होगी। जिसमें खिलाडियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आई. डी, मध्यप्रदेष का मूल निवास प्रमाण पत्र, एवं बैंक खाता की जानकारी, प्रतियोगिता के दौरान सक्षमता प्रमाण पत्र साथ ही आनलाइन पंजीयन खिलाडियों का होना अनिवार्य है तभी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिल सकेगा।
0 Comments