10 जनवरी से सडक के किनारे नहीं नये बस स्टैण्ड में पार्क होगी खाली बसें
सडक सुरक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय
सतना
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी #सतना डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में नवीन बस स्टैण्ड संचालन संबंधी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सतना शहर को अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड की मिली उपलब्धि का लाभ आमजन और यात्रियों को शीघ्र सुचारू रूप से मिले। इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी से सतना से मैहर, अमरपाटन और रीवा की ओर जाने वाली बसें नये बस स्टैण्ड (आईएसबीटी) से संचालित होगी। इसके साथ ही नगर निगम की सूत्र सेवा की बसें भी नये बस स्टैण्ड से संचालित होगी। इनका रेल्वे स्टेशन का ठहराव खत्म किया जायेगा। सडकों के किनारे रात्रि में पार्क की जाने वाली खाली बसें 10 जनवरी से नये बस स्टैण्ड में खड़ी की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री विकास सिंह, उपायुक्त नगर निगम श्री सत्यम मिश्रा, आरटीओ श्री संजय श्रीवास्तव, डीएसपी टैफिक श्री संजय खरे, सूबेदार टैफिक श्री पंकज शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री बीआर सिंह, बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कमलेश गौतम, श्री राजेश सिंह गहरवार, श्री रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा, श्री बृजेन्द्र सिंह परिहार, श्री राहुल सिंह, सूत्र सेवा संचालक श्री नितेश मोडिया, श्री पंकज त्रिपाठी एवं अन्य प्राइवेट बस संचालक उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सतना शहर में अंतरराज्यीय बस अड्डे का लोकार्पण हो चुका है। बस स्टैण्ड के संचालन के लिए नगर निगम द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। हम सब का दायित्व है कि सतना जिले को मिली इस उपलब्धि को सम्मिलित प्रयास से सुचारू रूप से संचालित कर जनता को सुविधा उपलब्ध कराये। कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण में सतना से रीवा और मैहर, अमरपाटन की तरफ के रूट की बसें नवीन बस स्टैण्ड से संचालित होगी। इसके साथ ही नागौद, चित्रकूट, बिरसिंहपुर की तरफ का रूट पुराने बस स्टैण्ड से संचालित रहेगा। भविष्य में सर्वसम्मति के आधार पर इसे पूरी तरह शिफ्ट किया जा सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि नये बस स्टैण्ड के संचालन के लिए नगर निगम, राजस्व, आरटीओ, पुलिस के अधिकारियों की 4 सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें कार्यपालिक निदेशक स्मार्ट सिटी को भी शामिल किया जायेगा। नया बस स्टैण्ड पार्किंग सहित सर्वसुविधायुक्त है। बसों के संचालन के पूर्व नये बस स्टैण्ड में कन्ट्रोल रूम बनाकर मार्गदर्शन, शिकायत सुनने की व्यवस्था की जायेगी। इस कक्ष के लिए एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति कर चौबीस घंटे सपोर्टिंग स्टाफ की डयूटी भी नगर निगम द्वारा लगाई जायेगी। इसके अलावा बसों के संचालन के समय के पूर्व बस स्टैण्ड की सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, साफ-सफाई के उचित प्रबंध पूर्ण किये जायेंगे। सूत्र सेवा के तहत रीवा की ओर चलने वाली सतना नगर निगम की 6 बसे और रीवा से नगर निगम की आने वाली सूत्र सेवा बसों का संचालन 15 जनवरी से नये बस स्टैण्ड से होगा। रेल्वे स्टेशन के पास का स्थानक खत्म किया जायेगा। बस आनर्स एसोसिएशन, प्राइवेट बस आनर्स और चीफ ट्रांसपोर्ट आफीसर सूत्र सेवा को बैठने के लिए बस स्टैण्ड में स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। शेष बस आनर्स नियमानुसार निविदा में शामिल होकर आवंटन से शेष 28 दुकानों में से अपने लिए स्थान प्राप्त कर सकेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन से सतना जिले को पीएम ई-बस सेवा में 20 इलेक्ट्रिक बसे मिलेगी, जिनका चार्जिंग स्टेशन नये बस स्टैण्ड में बनाने का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। नवीन बस स्टैण्ड में बसे खडी करने के लिए पर्याप्त स्थान, सुरक्षित पार्किंग के लिए उपलब्ध है। बस मालिक खाली बसें वही पार्क करेंगे। नगर निगम द्वारा नये बस स्टैण्ड में अलाव की व्यवस्था की जायेगी। रात्रि में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा की निगरानी सहित पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जायेगी। सडक सुरक्षा समिति की बैठक में नवीन बस स्टैण्ड के रख-रखाव एवं संचालन की व्यवस्था के लिए अस्थायी रूप से नगर निगम सतना को अधिकृत किये जाने का निर्णय लिया गया।
बस आनर्स एसोसिएशन की ओर से महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बस आपरेटर ने कहा कि सूत्र सेवा और बस स्टैण्ड से संचालित प्राइवेट बसों के लिए एक समान नियम लागू होने चाहिए। सूत्र सेवा की बसों का संचालन उन्हें दिये गये परमिट के अनुसार होना चाहिए। बस आनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं प्राइवेट बस आपरेटरों ने सर्वसम्मति से नवीन बस स्टैण्ड के सुचारू संचालन में अपना हर संभव योगदान करने की बात कही।
0 Comments