Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ओपीएम दीपावली मिलन समारोह

ओपीएम दीपावली मिलन समारोह -ओरिएंट पेपर मिल कागज उद्योग में हर्षोल्लास के साथ  दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रमिक कर्मचारीयों ने अपनी सहभागिता निभाई यह आयोजन  कई वर्षों से निरंतर होता आ रहा है यह आयोजन ओरिएंट पेपर मिल सी,ओ, श्री चंद्रशेखर काशिकर जी के बंगले में किया गया सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारी, उद्योग के अधिकारी बंधु उपस्थित रहे। श्री काशीकर जी ने सभी कर्मचारी बांधों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि कर्मचारीयों के सहयोग से ही आज पूरे विश्व में कागज की गुणवत्ता के लिए ओरिएंट पेपर मिल जाना जा रहा है आज पेपर मिल स्वालंबी है आज हमारी उत्पादन क्षमता भी बढ़ी है यहां का समाज भी हमें भरपूर सहयोग कर रहा है किसान बंधु भी हमसे आज जुड़ कर के आर्थिक प्रगति में अग्रसर है जो किसान हमें लकड़ी बॉस लाकर देते हैं उनकी पेमेंट हम 24 घंटे के अंदर उनके खाते में डाल देते हैं किसान को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता, श्री मनोज अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन एंड प्रोजेक्ट श्री राजू शाह हेड फाइनेंस एंड अकाउंट श्री रवि प्रकाश सिंह डी, जी,एम, मानव संसाधन विकास, श्री दिनेश सिंह उपाध्यक्ष (स्टॉफ) भारतीय मजदूर संघ, श्री प्रवीण शुक्ला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, मृगेन्द्र सिंह महामंत्री( स्टाफ) भारतीय मजदूर संघ, श्री दीप राज सिंह श्रम अधिकारी श्रम उन्नयन केंद्र, श्री प्रताप माझी मंत्री भारतीय मजदूर संघ, श्री करुणा कांत मिश्रा, श्री शिवपाल मिश्रा,  की गरिमा मै उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments