संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने बैठक में दिए निर्देश
भोपाल
संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने कहा है कि प्रदेश में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागों द्वारा बनाई गई कार्य योजना के अनुसार भोपाल नगर में वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। इसकी शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से की जाएगी। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से नगर के विभिन्न बाग बगीचे एवं हरित क्षेत्र में वृक्षारोपण करें। रोपे जाने वाले पौधों की गुणवत्ता एवं रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्य ऐसा हो कि अधिक से अधिक पौधे जीवित रहे और वृद्धि करें।
संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने आज आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न बैठक में वृक्षारोपण की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की तथा निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हरेंद्र नारायण, संयुक्त आयुक्त विकास श्री विनोद यादव सहित वन विभाग, नगर निगम, राजधानी परियोजना, स्मार्ट सिटी आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर के सभी बाग बगीचों की मैपिंग और जियो टैगिंग करा ली जाए जिसमें बगीचे का नाम, एरिया, नगर निगम के जोन एवं वार्ड का नाम, सिंचाई के लिए पानी का स्रोत, देखभाल करने वाले अधिकारी /कर्मचारी का नाम एवं मोबाइल नंबर आदि जानकारियां हों। नगर निगम सीमा के बाहर के नगरीय क्षेत्र में भी कार्य योजना बनाकर वृक्षारोपण कराया जाए।
आयुक्त नगर निगम ने बताया कि भोपाल नगर में नगर निगम के 157 पार्क हैं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी, राजधानी परियोजना एवं वन विभाग के बाग बगीचे हैं। नगर में कालिया सोत, खानू गांव सहित पांच क्षेत्रों का चयन किया गया है जहां वृहत वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके अलावा अन्य बाग बगीचों में भी वृक्षारोपण होगा।
संभाग आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नगर के विभिन्न जल स्रोतों से प्रदूषण हटाने का कार्य भी निरंतर किया जाए. नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि भोपाल नगर में कुल 12 तालाब है, जिनमें से किसी भी तालाब में उद्योगों का प्रदूषित पानी नहीं मिलता।
0 Comments