Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में ए-ग्रेड से कम प्रोग्रेस पर होगी कार्यवाही : कलेक्टर छतरपुर


बकस्वाहा, सूरजपुर एवं माधवपुर राशन विक्रेता पर वसूली, सेवा से पृथक एवं एफआईआर कराने के निर्देश
कलेक्टर ने एलडीएम को बैंकों में लंबित हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कराने के निर्देश दिए

पीएम स्वनिधि योजना में केसों की संख्या बढ़ाने के निकायों को कलेक्टर ने दिए निर्देश
अधिकारियों के निरीक्षण में छात्रावासों में मिली कमियों को दूर करने एवं कार्यवाही के निर्देश
-----------
 कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नमः शिवाय अरजरिया, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे सहित एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 
 कलेक्टर श्री जैसवाल ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों के निराकरण में ए-ग्रेड से कम प्रोग्रेस होने पर संबंधित जनपद सीईओ पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से शिकायतों के निराकरण की जानकारी के लिए शिकायतकर्ताओं से बात करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व की शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधित शिकायतें नॉन अटेंड होने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग को शिकायतों के निराकरण में नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हाउस, सीएम मॉनिट शिकायतों एवं न्यायालयीन प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने एलडीएम को निर्देश दिए कि बैंकों में लंबित पशुपालन विभाग अंतर्गत केसीसी सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों को स्वीकृत कराने में प्रगति बढ़ाएं। कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा की और प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम के कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। 
फिंगर लगवाकर राशन गमन मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश

होटल के खाना खाने से मृतकों के परिवार को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश

   कलेक्टर ने राशन वितरण की समीक्षा करते हुए लवकुशनगर के माधवपुर समिति विक्रेता पर हितग्राहियों के फिंगर लगवाकर राशन नही देने के मामले में एफआईआर, वसूली एवं सेवा से पृथक करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही बकस्वाहा में राशन गमन के मामले में विक्रेता से वसूली के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसओे ने बताया कि इस विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाकर सेवा से हटाया गया है। इसके अलावा कलेक्टर ने सूरजपुर की उचित मूल्य दुकान में पीएम पोषण योजना के राशन में कीड़े मिलने पर संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
 कलेक्टर ने खजुराहो के गौतम होटल में खाना खाने से हुए 5 मृतकों के परिवार को स्वरोगार स्थापित कराने एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर और अन्य योजनाओं के लाभ से जोड़ने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत कब्जा हटाने की कार्यवाही के निर्देश

 कलेक्टर ने केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत ग्रामों के कब्जे हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नियुक्त टास्क फोर्स समिति के अधिकारी इन ग्रामों में जाकर चौपाल लगाएं और ग्रामवासियों की समस्याएं सुनें। साथ ही ग्रामों को खाली कराएं। इसके अलावा परियोजना अंतर्गत बनने वाली नहर में आने वाली ग्रामों में भू अर्जन संबंधित धारा 19 की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

बिजावर जनपद सीईओ को छात्रावासों का निरीक्षण नहीं करने पर एससीएन

जनजातीय कार्य विभाग के सभी भुगतानों पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के निर्देश, कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान में लापरवाही पर जताई नाराजगी

 कलेक्टर ने अधिकारियों द्वारा किए गए छात्रावासों के निरीक्षण में पाई गई कमियों की समीक्षा करते हुए जनजातीय कार्य विभाग को सुधार एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही बिजावर जनपद सीईओ द्वारा निरीक्षण नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन चेक करने के निर्देश दिए। 
 कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान में लगाए गए कैंप में प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण संबंधित जानकारी नहीं देने एवं लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आदिम जाति विभाग के सभी बिल भुगतान पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के ट्रेज़री ऑफिसर को निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने नहरों से बिना अवरूद्ध सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के निर्देश दिए

 कलेक्टर ने नहरों से छोड़े जाने वाले पानी की समीक्षा करते हुए कहा जहां पानी नहीं पहुंच रहा है। वहां की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए बिना अवरूद्ध पानी पहुंचे। कलेक्टर ने सागर कबरई हाईवे अंतर्गत कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
  
नौगांव सीएमओ को पीएम स्वनिधि योजना में खराब प्रगति पर नोटिस

बैठक में अनुपस्थित रहने पर पिछड़ा वर्ग अधिकारी को नोटिस

 कलेक्टर ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए सभी निकायों को केसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कम प्रोग्रेस होने पर नौगांव सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित होने पर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments