Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अख्‍तर डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण पानी की टंकी में पाई गई गंदगी और काई

जबलपुर प्रमुख

जिला प्रशासन द्वारा गठित गरूड़ दल ने आज सोमवार को रांझी तहसील के ग्राम गौरैयाघाट स्थित अख्‍तर डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। तहसीलदार रांझी मौसमी केवट के नेतृत्‍व में की गई इस निरीक्षण में डेयरी के जानवरों को पिलाये जाने वाले पानी की टंगी में काई और गंदगी पाई गई तथा मृत जानवरों के शव पाये गये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डेयरी से निकलने वाले गोबर का संधारण एवं निस्‍तारण खुले स्‍थान पर किया जा रहा था तथा खुले स्‍थान पर गंदा पानी बहाया जा रहा था। डेयरी में गंदगी पाये जाने के कारण मौके पर ही 5 हजार रूपये का स्‍पॉट फाइन वसूला गया तथा परीक्षण हेतु पानी के नमूने लिये गये। डेयरी संचालक द्वारा मौके पर रखी दवाईयों के बिल प्रस्‍तुत नहीं किये जाने पर दो दिन का अवसर दिया गया है। निरीक्षण की इस कार्रवाई में नगर निगम, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments