सौपे गये दायित्वों का अधिकारी समय सीमा मे निर्वहन करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आयोजन संबंधी बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई । कलेक्टर ने समस्त अधिकारियो को उत्तरदायित्व सौपते हुए कहा कि जिन अधिकारियो को जो दायित्व सौपे गये है, उनका निर्वहन समय सीमा मे कर लिया जाए ।
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्टेडियम उमरिया मे प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा । सभी शिक्षण संस्थानो से छात्र छात्राओ के एकत्रीकरण के पश्चात प्रभात फेरी निकाली जाएगी,जो विभिन्न मार्गाे से होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी । समारोह में मंच व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग, स्टेडियम की पुताई, टेंट, शामियाना, बैठक व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र,ध्वजारोहण के लिए पृथक से मंच आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी , गुब्बारो की व्यवस्था के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए तथा मंच की साज सज्जा के लिए , जिप्सी तथा फूल मालाओ की व्यवस्था के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया गया ।
इसी तरह मुख्य समारेाह स्थल परेड ग्राउंड मे ध्वज एवं ध्वजदंड की व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक पीटीएस को उत्तरदायित्व सौपा गया। माईक, जनरेटर, के लिए कार्यपालन यंत्री लोनिवि, विद्युत व्यवस्था के लिए बिजली विभाग, संदेश वाचन के लिए जनसंपर्क अधिकारी, मैदान की बेरीकेटिंग के लिए वनमंडलाधिकारी, बास, बल्ली प्राप्त करने एवं वापस करने के लिए कार्यपालन यंत्री लोनिवि, जिप्सी व्यवस्था के लिए उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व, फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी,आमंत्रण कार्ड के लिए जनसंपर्क अधिकारी सहित परेड, कार्यक्रम के संचालन, पुरस्कार वितरण , मुख्य अतिथि संबंधी व्यवस्था, झांकी, संास्कृतिक कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस दौड़, मार्गो की साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, निर्णायको की नियुक्ति, गणतंत्र दिवस की सपूर्ण व्यवस्था, शील्डस की व्यवस्था, परेड ग्राउंड की व्यवस्था , भारत पर्व कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन पर चर्चा करते हुए उत्तरदायित्व सौपे गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी , अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीता राम सत्या , प्रभारी एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज,पाली मीनाक्षी इंगले एसडीएम मानपुर हरनीत कौर कलसी सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
#उमरिया
0 Comments