Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला चिकित्सालय शहडोल - उम्मीद, समर्पण और सफलता का जीवंत उदाहरण


चिकित्सकों की तत्परता व स्टाफ की सतर्कता से नवजात शिशु को मिला नया जीवन
शहडोल 

 जिला चिकित्सालय शहडोल निरंतर अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए उम्मीद, समर्पण और सफलता का प्रतीक बनता जा रहा है। यहां चिकित्सकों की विशेषज्ञता, नर्सिंग स्टाफ की सतर्कता और आधुनिक सुविधाओं के समन्वय से एक अत्यंत कमजोर नवजात शिशु को नया जीवन मिला है। 
जिला चिकित्सालय शहडोल के एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) वार्ड में बुढार विकासखंड के ग्राम सरईकांपा निवासी कंचन चर्मकार ने 1 दिसंबर 2025 को मात्र 6 माह 15 दिन की गर्भावस्था में एक अत्यंत कमजोर बच्ची को जन्म दिया। समय से लगभग ढाई माह पूर्व जन्मी इस नवजात का वजन मात्र 800 ग्राम था, जो सामान्य से अत्यधिक कम था। जन्म के तुरंत बाद ही बच्ची की हालत गंभीर हो गई।
नवजात शिशु रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम एवं हायलिन मेम्ब्रेन डिजीज से पीड़ित थी, जिससे उसके जीवन पर गंभीर संकट मंडरा रहा था। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में जिला चिकित्सालय शहडोल की एसएनसीयू टीम ने अद्भुत चिकित्सकीय दक्षता का परिचय दिया।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल ने बताया कि नवजात शिशु को लगातार 14 दिनों तक नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखा गया। इस दौरान कई बार बच्ची की सांस रुक जाती थी, किंतु चिकित्सकों की त्वरित निर्णय क्षमता, सतर्क निगरानी एवं समर्पित नर्सिंग केयर से हर बार स्थिति को नियंत्रित किया गया।
14 दिनों के उपरांत शिशु को नली के माध्यम से मां का दूध देना प्रारंभ किया गया। शुरुआत में केवल 2-3 मिलीलीटर दूध, वह भी 2-2 घंटे के अंतराल पर दिया गया। बेहतर नर्सिंग केयर, सतत चिकित्सकीय निगरानी एवं कंगारू मदर केयर की सहायता से धीरे-धीरे नवजात की स्थिति में सुधार होने लगा और उसका वजन भी बढ़ने लगा।

आज वही नवजात पूरी तरह सुरक्षित है। अपनी स्वस्थ बच्ची को गोद में लेकर माता कंचन चर्मकार की आंखों में खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। उन्होंने इस जीवनदायिनी सफलता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला चिकित्सालय शहडोल के डॉ. सुनील हथगेल, डॉ. सुप्रिया, डॉ. बृजेश पटेल, डॉ. कृष्णनेंद्र, समस्त नर्सिंग ऑफिसर्स एवं अस्पताल स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह सफलता न केवल जिला चिकित्सालय शहडोल की उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि समर्पण, सतर्कता और समय पर लिया गया सही निर्णय किसी भी जीवन को बचा सकता है।

Post a Comment

0 Comments