पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना अंतर्गत जिले के चयनित 15 हितग्राहियों को आज प्रति हितग्राही 2 मुर्रा भैंस के मान से कुल 30 मुर्रा भैंस का वितरण उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. बी बी चौधरी द्वारा किया गया। जिन हितग्राहियों को मुर्रा भैंस का वितरण किया गया, उनमें कोतमा निवासी श्री बृजेन्द्र प्रजापति तथा श्री मदन चौधरी, ग्राम डोंगराटाला निवासी श्री रामप्रसाद महरा, ग्राम जमुड़ी निवासी श्री श्यामलाल भारिया तथा श्री शंकर भारिया, ग्राम जमुना निवासी श्री विनोद यादव, श्री राहुल यादव तथा श्री मोहित यादव, कोतमा कालरी निवासी श्री लालमन यादव तथा श्री नरेन्द्र यादव, ग्राम सारंगगढ़ निवासी श्री संदीप कुमार मिश्रा, ग्राम निगवानी निवासी श्री प्रकाश पयासी, ग्राम ठियायी टोला निवासी श्रीमती रेनू यादव तथा श्री धनराज यादव, जमुना कालरी निवासी श्री विनोद यादव शामिल हैं।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जानकारी दी है कि डेयरी प्लस योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली 2 मुर्रा भैंसें (5 महीने या अधिक गर्भवती) प्रदान की जाती हैं, ताकि वे दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर आय बढ़ा सकें। जिसमें एक इकाई (दो मुर्रा भैंस) की लागत 2,95,000/- रूपये है। जिसमें शासन की योजना के अनुसार सामान्य/अ.पि.व. को 50 प्रतिशत एवं अनु. जाति/ज.जाति को 75 प्रतिशत का अनुदान प्रदाय किया जाता है।
0 Comments