Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व सहायता समूह सम्मेलन का सीधा प्रसारण जिले की दीदियों ने देखा



स्व सहायता समूह सम्मेलन में अनूपपुर जिले का स्टाल लगाया गया भोपाल में

मुख्यमंत्री ने अनूपपुर के समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन किया

संपादक शिवम कुशवाहा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्व सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में किया गया। जिसे सीधा प्रसारण के माध्यम से जिला/ब्लॉक एवं सीएलएफ स्तर पर समूह की दीदियों ने उत्साह के साथ देखा और सुना। इस अवसर पर समूह की दीदियों द्वारा सत्य और निष्ठा की शपथ भी ली गयी। 

मुख्यमंत्री ने आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह की दीदियों में विकसित नेतृत्व क्षमता को अनुकरणीय बताते हुये समूहों द्वारा प्रदेश भर में तैयार किये जा रहे गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की प्रशंसा की।

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक संभाग से एक जिले को संभाग का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करते हुये आजीविका स्टाल लगाने अधिकृत किया गया था। संभाग शहडोल का प्रतिनिधित्व करते हुये अनूपपुर जिले के उत्कृष्ट आजीविका उत्पादों का प्रदर्शन कार्यक्रम में किया गया। 

जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं सीईओ जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्कृष्ट आजीविका उत्पादों ,आजीविका अमरकंटक कोदो, आजीविका कोदो कुकीज़, आजीविका कोदो नमकीन एवं पास्ता, गोंडी पेंटिंग, बीजापुरी काष्ठ शिल्प आदि का प्रदर्शन कार्यक्रम में किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्टाल का अवलोकन कर जिले के उत्पादों की प्रशंसा की गई। 

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड से जीवनदायिनी संकुल संगठन से श्रीमती उर्मिला परस्ते, श्रीमती प्रमिला सिंह तथा मिशन कार्यालय से दशरथ झारिया एवं संजय बिस्वास ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments