Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

संकुल केंद्र करकटी में सूर्य नमस्कार का भव्य आयोजन: स्वास्थ्य और योग का संदेश

शहडोल 

शासकीय हाई  स्कूल(संकुल केंद्र) करकटी में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती (युवा दिवस) के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संकुल प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में सुबह 9:30 बजे से 10:00 बजे तक संपन्न हुआ।

​अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
​इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सरपंच  कौशल्या बैगा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहडोल के जिला उपाध्यक्ष  रामनिवास कुशवाहा, यूवा मोर्चा मंडल महामंत्री धर्मराज कचेर ने शिरकत की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को योग के महत्व से अवगत कराया।
​योग से निरोग रहने का संकल्प
​निर्धारित समय पर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, अतिथियों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। संकुल प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा ने बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह मानसिक एकाग्रता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होता है।

*​सहयोगी स्टाफ की रही मुख्य भूमिका*
​कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षक पंकज शर्मा, रवि शंकर द्विवेदी, दीप नारायण पाठक, सविता सोनी, विमल पटेल, पुष्पेश गौतम और रामलाल कोल, समाजसेवी रामभजन कचेर का विशेष सहयोग रहा। सभी ने अनुशासन के साथ कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित किया।

*​अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को नियमित योगाभ्यास करने की शपथ दिलाई गई और आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।*

Post a Comment

0 Comments