टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वर्ष 2025 में अवैध शराब बेचने बाले 1360 आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही
वर्ष 2025 में अवैध शराब कुल 13,175 ली. कीमती लगभग ₹4757276/- रु. की गई जब्त*
माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के आदेशानुसार तथा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ. हिमानी खन्ना एवं उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री विजय खत्री के निर्देशन में जिला टीकमगढ़ में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। इसके अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री *विक्रम सिंह कुशवाहा*, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टीकमगढ़ श्री *राहुल कटरे* तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जतारा श्री *अभिषेक गौतम* के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा वर्ष 2025 के दौरान व्यापक एवं सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की गई।
👉 *वर्ष 2025 की उपलब्धियाँ*
वर्ष 2025 के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई रेड कार्यवाहियों में—
* अवैध शराब कारोबार में संलिप्त *1360 आरोपियों* के विरुद्ध
* *आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 1309 प्रकरण* पंजीबद्ध किए गए
* कुल *13,175 लीटर अवैध शराब*, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत *₹47,57,276/-* है, जप्त की गई
जप्त की गई शराब का विवरण निम्नानुसार है—
* अंग्रेजी शराब – *248 लीटर*
* बीयर – *420 लीटर*
* देशी शराब – *9,685 लीटर*
* कच्ची शराब – *2,822 लीटर*
जप्तशुदा सामग्री को विधिसम्मत रूप से विवेचना में लिया गया है।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पूर्ववत् सक्रिय *मुखबिर तंत्र* के माध्यम से अवैध शराब के विरुद्ध सतत निगरानी रखते हुए निरंतर रेड एवं धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।
*टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर जारी रहेगा।
0 Comments