Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

विभागीय रैंकिंग में सुधार लाएं - अपर कलेक्टरसीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक संपन्न

मंडला ब्रेकिंग

 अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, जनजातीय कार्य, तकनीकि शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग की बैठक अपर कलेक्टर कक्ष में ली। बैठक में उन्होंने दिसंबर माह में दर्ज सीएम हेल्पलाइन की विभागवार-प्रकरणवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिकायत के प्रकरणों की संख्या के आधार पर प्रतिदिन का लक्ष्य तय करते हुए फॉलोअप करें, जिससे आगामी दो सप्ताह में सभी प्रकरणों का सकारात्मक रूप से निराकरण कराया जा सके। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि रैंकिंग मंथ की शिकायतों के साथ-साथ 50 दिवस से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को भी समानांतर रूप से निराकृत कराएं। सभी विभाग अपनी विभागीय रैंकिंग में सुधार लाएं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, लोक सेवा प्रबंधक, प्राचार्य आईटीआई सहित संबंधित संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments