Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खरीदी केंद्र पर बेचने के इरादे से ट्रेक्टर और ट्रक में लाई जा रही 911 बोरी धान जप्त.


अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर और ट्रक को भी किया जप्त
जबलपुर
धान उपार्जन की अंतिम तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है किसानों की आड़ में धान बेचने की बिचौलियों और व्यापारियों की कोशिशों को नाकाम करने प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारी जहाँ देर रात तक खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं धान का अवैध परिवहन रोकने जिले के प्रवेश मार्गो पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। इसी के साथ खरीदी केंद्रों की दिन रात की गतिविधियों पर नजर रखने कोटवारों को भी तैनात कर दिया गया है।

 धान उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की प्रयास करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत जिला आपूर्ति नियंत्रक, प्रमोद कुमार मिश्र ने कनिष्‍ठ आपूर्ति अ‍धिकारी कुंजन सिंह राजपूत एवं सिद्धार्थ राय के साथ कल बुधवार की देर रात पाटन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नरसिंहपुर जिले से बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के सोनालिका कम्पनी के ट्रेक्‍टर में लोड कर शहपुरा उपार्जन केंद्र लाई जा रही 140 बोरी धान को जप्त किया है। धान नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम बेलखेड़ी के बबलू लोधी द्वारा लाई जा रही थी। ट्रेक्‍टर को मयधान कृषि उपज मण्‍डी समिति पाटन की अभिरक्षा में सुरक्षित खड़ा कराया गया। 

इसी प्रकार बुधवार की देर रात को ही पाटन के समीप ट्रक को 771 बोरी में 316.20 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया। जाँच के दौरान कांटा पर्ची के अतिरिक्‍त कोई दस्‍तावेज नहीं पाये जाने तथा ड्राईवर वाहिद खान द्वारा धान के परिवहन के संबंध में कोई जानकारी नहीं दिये जाने पर इस ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 9328 को धान सहित कृषि उपज मण्‍डी पाटन की अभिरक्षा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

Post a Comment

0 Comments