*कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने पूजन-अर्चन के साथ किया मेले का शुभारंभ*
*भगवान श्री खजराना गणेश मूर्ति का स्वर्ण आभूषणों से किया गया विशेष श्रृंगार*
इंदौर
इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 6 दिवसीय तिल चतुर्थी मेला प्रारंभ हुआ। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने श्री खजराना गणेश मंदिर में पूजन-अर्चना के साथ इस मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल सहित अन्य अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। भगवान श्री गणेशजी को तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाया गया। साथ ही श्रीगणेश का स्वर्ण मुकुट तथा आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर को आकर्षक फूलों से फूल बंगला के साथ सजाया गया है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने इस मौके पर ध्वजा पूजन करने के साथ ही 6 दिवसीय तिल चतुर्थी मेले की भी शुरुआत की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों ने पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर भक्त मंडल के सदस्य तथा अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे।
0 Comments