रोजगार पर्व 2026 की तैयारियों को लेकर सांसद ने ली समीक्षा बैठक
सतना
सतना जिले के युवाओं को स्वावलंबी बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले सतना रोजगार पर्व 2026 की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। शनिवार को सर्किट हाउस में सांसद श्री Ganesh Singh की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस, सीईओ जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह, रोजगार अधिकारी श्री बीडी तिवारी, महाप्रबंधक श्री आरएल पाण्डेय, एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री हर्षवर्धन श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी श्री अजय सिंह बागरी एवं प्रो हर्षवर्धन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उद्योग के प्रतिनिधियों में मनविंदर ओबेरॉय, प्रिज्म जॉन्सन से श्री सिन्हा, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहन शर्मा एवं सतना-मैहर क्षेत्र के समस्त प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि सतना में एकेएस यूनिवर्सिटी परिसर में 20-21 जनवरी को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रदेश और प्रांत के बाहर की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने सहभागिता देने का ऑफर किया है। अब तक लगभग 60 से 70 बड़ी कंपनियों ने मेले में भाग लेने की सहमति और पंजीयन कराया है। सांसद ने बताया कि सतना रोजगार पर्व 2026 रोजगार मेला में सतना संसदीय क्षेत्र के लगभग 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। मेले में लिंक के माध्यम से 4 जनवरी से 15 जनवरी तक युवाओं के पंजीयन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। अब तक लगभग 2 हजार से अधिक युवा-युवतियों ने रोजगार के अवसर प्राप्त करने अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया है। युवाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक शैक्षणिक संस्थानों में क्यूआर कोड, बारकोड एवं ऑनलाइन पंजीयन लिंक के माध्यम से सीधे रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सांसद ने कहा कि सतना और मैहर के लगभग प्रत्येक वृहद औद्योगिक संस्थान और प्रतिष्ठान अपनी सहभागिता मेले में करेंगे। इसके अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संस्थाओं को भी मेले में सहभागिता के लिए कहा गया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने रोजगार मूलक विभागों के अधिकारियों एवं संस्थानों को वृहद रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार एवं मेला संचालन में सहयोग के निर्देश दिए हैं। वृहद रोजगार मेला के समन्वय एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी आयुक्त नगर निगम शैलेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि यह रोज़गार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं क्षेत्रीय विकास को गति देने की दिशा में एक सशक्त मंच सिद्ध होगा। इस पूरे अभियान में उत्थान सेवा फाउंडेशन एवं सेफ एजुकेशन द्वारा तकनीकी, राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को जोड़ने में महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। रोजगार पर्व में शामिल होने के लिए आने वाले कंपनियों उनके उपयुक्त कुशलता योग्य युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाएं इसकी विस्तृत कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई उद्योग प्रतिनिधियों के सुझाव लेने के उपरांत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। अधिक से अधिक युवाओं तक इस रोज़गार मेले की जानकारी पहुँचाने हेतु सतना ज़िले के सभी आईटीआई, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। युवाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक स्थान पर क्यूआर, बारकोडएवं ऑनलाइन पंजीकरण लिंक के माध्यम से सीधे रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी पात्र युवा इस अवसर से वंचित न रहे।
0 Comments