Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दूसरे क्वार्टर फाइनल में शहडोल ने उमरिया को दी पटखनी, सात विकटों से जीत के बाद किया सेमीफाइनल में प्रवेश


शहडोल ब्रेकिंग 

नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल डीसीए शहडोल और डीसीए उमरिया के बीच खेला गया, मैच में डीसीए शहडोल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उमरिया पर सात विकटों से जीत दर्ज की।
टॉस के दौरान ये रहे उपस्थित

आज के मैच में टॉस के दौरान अतिथियों के तौर पर नगर परिषद बुढार के उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, बीआरसी समन्वयक सीताराम दुबे रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस की औपचारिकताएं पूरी की।

टॉस जीतकर डीसीए शहडोल ने चुना क्षेत्ररक्षण

मैच का टॉस शहडोल ने जीता और में पिच नमी की भांपते हुए  कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया , गेंदबाजी का यह निर्णय शहडोल के लिए तब उपयोगी हुआ जब मैच के पहले ही ओवर में उमरिया का सलामी बल्लेबाज आउट हो गया। शहडोल की टीम की अनुशासित गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने उमरिया की बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्लेबाजों को बांधे रखा, जिसके कारण उमरिया की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में 9 विकटों के नुकसान पर महज 140 रन बना पाई,  उमरिया की  की तरफ से  बल्लेबाज अमन त्रिपाठी ने  61 रन और अभय राउत ने हिमांशु ने 22 एवं  रनों का योगदान दिया , शहडोल की ओर से गेंदबाज अभिनव सिंह ने विकेट लिए और यश पाटीदार , यतींद्र मोहन तथा ओमनारायण ने 2-2 विकेट लिए।


चौदहवें ओवर में ही लक्ष्य हुआ हासिल

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की ,शहडोल की इस तूफानी बल्लेबाजी से उमरिया के गेंदबाज पूरी पारी के दौरान नहीं उबर पाए । शहडोल की टीम ने चौदहवें ओवर में ही सात विकटों से यह मैच अपने नाम कर लिया । शहडोल की ओर से बल्लेबाज सत्यार्थ शुक्ला ने 38, सचिन विश्वकर्मा ने 31 और अभिनव सिंह ने 30 रन बनाए ।  शहडोल टीम की ओर से शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाले अभिनव सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हें नगर के युवा व्यवसायी यश तलरेजा ने पुरस्कृत किया।

ये रहे टीमों के प्रायोजक

टूर्नामेंट में आज शहडोल टीम के प्रायोजक शानू छाबड़ा और जानू छाबड़ा  रहे जबकि उमरिया टीम के प्रायोजक राजवाड़ा रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर राजकुमार गुप्ता और अभिनव गुप्ता रहे ।

मैच में अंपायरिंग आनंद त्रिपाठी और नृपेंद्र सिंह ने की , जबकि मैच का आंखों देखा हाल कलाम मोहम्मद , अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने सुनाया। मैच के स्कोरिंग का दायित्व मो. याहया एवं राहुल दुबे ने संभाला । पिच क्यूरेटिंग का जिम्मा अमृतांशु मिश्रा और साहिल ताम्रकार ने संभाला।

ये हैं आयोजन समिति के सदस्य 
इस पूरे आयोजन समिति के प्रमुख बुढार के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विशनानी तथा सदस्यों के रूप में अनिल सोनी , श्रीनिवास द्विवेदी, पवन नियर्सेस, अवधेश पांडे (पिंटू) , राजीव त्रिपाठी , राकेश त्रिपाठी , महेंद्र त्रिपाठी , योगेंद्र सिंह, जुगुल किशोर मिश्रा पुष्पराज सिंह इत्यादि प्रमुख हैं ।

Post a Comment

0 Comments