Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

फाइनल मुकाबले में साबो ने मारी बाजी*


अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2025 प्रीमियम लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज साबो और करकटी में मध्य मैच खेला गया । जिसमें करकटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों के लक्ष्य साबो को दिया। जिसमें करकटी ने 12 ओवर में  4 विकेट खो कर 99 रन बनाए था। वही दूसरी ओर साबो ने 11 ओवर 5 गेंद में 100 रन बनाकर विजय हुए । जिसमें मैन ऑफ दा मैच रोहित को मिला और मैन ऑफ दा सीरिज रफीक खान को । वही इस कार्यक्रम में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे  मुख्य अतिथि के रूप में जैतपुर के लोकप्रिय विधायक जय सिंह मरावी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत कुमार शुक्ल अधिवक्ता हाइकोर्ट ,  भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ईशवर सिंह मरावी जी , टूर्नामेंट के संरक्षक विकाश विश्वकर्मा जी, अनिल विश्वकर्मा , मोहित श्रीवास्तव, गजेंद्र विश्वकर्मा,जीवन लाल विश्वकर्मा, छोटेलाल विश्वकर्मा,बलराम कचेर, पुष्पराज केवट , किशन तोमर, राहुल विश्वकर्मा,विवेक यादव,राजू कुशवाहा ,कार्तिक यादव,संतोष बैगा, टॉफिक खान,सुलभ कुशवाहा,सहित  यंग स्पोर्ट्स क्लब के सभी मेम्बर सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण भी इस मैच को देख कर आनंद लिया।

Post a Comment

0 Comments