Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये खनिज रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 03 ट्रैक्टर, दो डंपर ओर एक टिप्पर किया गया जप्त


छिंदवाड़ा

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में खनिज विभाग छिन्दवाड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुये खनिज रेत का अवैध परिवहन करने से एक ट्रैक्टर को लावाघोघरी से जप्त कर थाना लावाघोघरी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इसी प्रकार उमरानाला में रेत का अवैध परिवहन करने से दो डंपर को जप्त कर थाना मोहखेड़ में खड़ा किया गया एवं एक ट्रैक्टर को अवैध रेत का परिवहन करने से चंदनगांव से जप्त कर थाना कोतवाली में खड़ा किया गया। साथ ही गिट्टी का अवैध परिवहन करने से एक टिप्पर को जप्त कर सावरी चौकी में एवं एक ट्रैक्टर को लिंगा से जप्त कर कोतवाली थाना में खड़ा किया गया।

Post a Comment

0 Comments